हिसार,, 1 सितम्बर -– राधा नाम ही जीवन का आधार है, वृंदावन में हुक्म चले बरसाने वाली का, जिस भजन में राम का नाम नहीं भजन वो गाना नहीं चाहिए जैसे भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन झूम उठे।
श्री राधा जन्माष्टमी उत्सव पर श्री बांके बिहारी सेवा संघ द्वारा श्री सत्यनारायण मंदिर में राधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।आयोजन के दौरान भजन गायक वर्मा शर्मा बंधुओं सहित मुस्कान उपाध्याय व वासु जोशी ने अपने भजनों की प्रस्तुति से भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्री गणेश वंदना के साथ हुई।नवीन लोहिया ने पत्नी सविना लोहिया के संग ज्योत प्रज्ज्वलित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट अशोक गर्ग ने की।श्री बांके बिहारी सेवा संघ के सचिव प्रवीण बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तों का पटका पहना एवं चंदन का तिलक कर स्वागत किया गया।
संकीर्तन में रामनिवास लोहिया, रमेश खरड़िया, राजीव शर्मा, कैलाश सिसोदिया, अरिहंत जैन, शंकर गोयल, सुनील दालवाला, अनिल लोहिया, मनजीत सिंह जांगड़ा, विकास लोहिया, मुनीश लोहिया, विजय बंसल, सतीश भगत, विशेष लोहिया, अक्षित लोहिया, उत्सव लोहिया, यश लोहिया सहित बिमला लोहिया, सुमन बंसल, मधु बंसल, रीना लोहिया, निधि लोहिया, इशु लोहिया, शालू लोहिया, निशा लोहिया, नेहा लोहिया सहित काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
