मजीठिया बोले, बेखौफ लग रहे हैं माइनिंग माफिया, सरकार को लेना चाहिए इन पर जल्द सख्त एक्शन
श्री आनंदपुर साहिब 6 जुलाई। यहां बरसात में भी धड़ल्ले से चल रही माइनिंग का इलाका निवासी खुल विरोध कर रहे हैं। जबकि सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने इस मुद्दे पर पंजाब सरकार पर हमला बोला।
इस मुद्दे पर शिअद नेता मजीठिया ने मान सरकार को घेरते हुए ऐलान किया कि अगर पंजाब सरकार अगर माइनिंग माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह गांव के लोगों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने दो वीडियो भी जारी किए, जिसमें गांववाले माइनिंग माफिया के खिलाफ इकट्ठे होते नजर आ रहे हैं। जबकि माइनिंग माफिया अपना सामान समेटते दिखाई पड़ते हैं।
इसे लेकर मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी पोस्ट में कहा कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव एलगरां का पुल पहले भी माइनिंग माफिया की भेंट चढ़ चुका है। उस समय भी स्थानीय निवासियों और हमने सरकार से माइनिंग रोकने की गुहार लगाई थी। अब उसी पुल के आसपास माइनिंग चल रही है, जिसे संत बाबा लाभ सिंह जी ने गांव बुर्ज तहसील में बनवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मानसून सीजन में माइनिंग बंद हो जाती है, लेकिन आप सरकार के राज में इललीगल माइनिंग जोर-शोर से चल रही है।
मजीठिया की चेतावनी, माइनिंग रोकने जाएंगे : शिअद नेता मजीठिया ने कहा कि प्रशासन को जल्द इस इललीगल माइनिंग को रोकना चाहिए। कुदरती संसाधनों को लूटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं ग्राम बुर्ज की इन बहनों के साथ खड़े होकर हर कीमत पर इललीगल माइनिंग रोकने जाउंगा। दोनों वीडियो में श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में कुछ मशीनरी माइनिंग करती दिख रही है। जब वहां गांव बुर्ज के लोग इकट्ठे होने शुरू होते हैं तो रेत निकाल रही मशीनरी वहां से जाने लगती हैं। वीडियो बनाने वाले का दावा है कि गांव वालों ने दो ट्रालियों को भी रोका, जिस पर रेत लदी थी।
जलस्तर बढ़ने से गांव, पुलों को खतरा : गांववालों का गुस्सा देख माइनिंग करने वालों ने इकट्ठी की रेत को दोबारा से नदी में डाल दिया। गांव वालों ने चिंता जताई कि जहां माइनिंग हो रही है, वहां नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गांव व आसपास बने पुलों को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है।