श्री अकाल तख्त साहिब से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा
रघुनंदन पराशर
जैतो, 6 अक्टूबर। चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 8 अक्टूबर को मनाए जा रहे प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया। जिसका भोग 8 अक्टूबर को डाला जाएगा।
श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होने के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव प्रताप सिंह, श्री दरबार साहिब के महाप्रबंधक भगवंत सिंह धंगेडा, अधीक्षक निशान सिंह, अतिरिक्त प्रबंधक जसबीर सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रताप सिंह ने गुरुपर्व समारोह संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कल 7 अक्टूबर को एक विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जो श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर प्लाजा घंटा घर, जलियांवाला बाग, घी मंडी चौक, शेरां वाल गेट, महा सिंह गेट, चौक राम बाग, हाल गेट, हाथी गेट, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट, बेरी गेट, खजाना गेट, गेट हकीमा, भगतां वाला चौक, चाटीविंड गेट, सुल्तानविंड गेट, घी मंडी चौक से होकर अकाल तख्त साहिब में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर की रात गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में राग दरबार/श्रुति शबद गायन कीर्तन दरबार होगा। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे संगत को राग आधारित कीर्तन का रसपान करवाएंगे। गुरुपर्व के दिन, 8 अक्टूबर को, जहाँ पूरे दिन धार्मिक दीवान सजाए जाएँगे, वहीं सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब को भी सजाया जाएगा। श्री दरबार साहिब में सुंदर दीपमाला और आतिशबाजी भी की जाएगी।
———–