सेक्टर में मूलभूत सुविधा देने के खेल मंत्री ने निर्देश

खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़,7 जुलाई- खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण(एचएसवीपी) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक ली है। इस दौरान मंत्री श्री गौरव गौतम ने पलवल के सेक्टर-2, 12 और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास और मलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने एचएसवीपी के अधिकारियों को पलवल के सेक्टर-2 में आगामी 15 दिनों के अंदर बिजली, पानी और सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि पलवल में जाम लगने का मूल कारण शहर में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होना है। यदि शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित हो जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है। उन्होंने अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट नगर बसाने को लेकर रिपोर्ट तीन सप्ताह में देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पलवल में ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद सभी ऑटो मार्किट संबंधित दुकानें एक जगह स्थापित हो जाएंगी। इससे शहर में जगह-जगह ट्रक व बड़े वाहन खड़े करने से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

मंत्री श्री गौरव गौतम ने सेक्टर-2 में मूलभूत सुविधाओं को लेकर एचएसवीपी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह क्षेत्र पलवल का पॉश एरिया है। सेक्टर के लोगों को बिजली, पानी व सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एचएसवीपी की जिम्मेदारी बनती है। इसके अलावा सेक्टर में ग्रीन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी करवाए जाने हैं। मंत्री ने अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए सभी सुविधाएं 15 दिनों में सही करने समेत सेक्टर के सौंदर्यकरण को लेकर कार्य शुरु करवाने के आदेश दिए। इस दौरान  एचएसवीपी की प्रशासक अनुपमा अंजलि ने मंत्री गौरव गौतम को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए आदेशों की गंभीरता से पालना करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए सेक्टर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने को लेकर सभी अधिकारी अपने दायित्व को अच्छे से निभाएं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा और सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एचएसवीपी के उच्च अधिकारी दो दिन पलवल में बैठना करें सुनिश्चित

बैठक के दौरान मंत्री श्री गौरव गौतम ने आदेश देते हुए कहा कि एचएसवीपी के जिन अधिकारियों के पास पलवल का अतिरिक्त चार्ज है वह सप्ताह में कम से कम दो दिन पलवल के कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें। इसके अलावा एचएसवीपी प्रशासक भी अपनी टीम के साथ पलवल में समय-समय पर समीक्षा बैठक करें, ताकि यहां हो रहे कार्यों के बारे में सही रिपोर्ट मिल सके।

साफ सफाई व्यवस्था का खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया निरीक्षण

प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और भाटिया कॉलोनी में नालों की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के मद्देनजर पलवल के सभी नालों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि जलभराव की समस्या न हो। इसके अलावा मंत्री गौतम ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि पलवल में साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी रहे शहर से कचरे का सही निस्तारण होना भी सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Comment