स्पोर्टकिंग इंडिया ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए डीसी जैन को भेंट किए 10 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 08 सितम्बर : पिछले कुछ दिनों में निरंतर हुई बरसात से आई आपदा के तहत पंजाबवासियों कि आपसी एकता और दरियादिली को उभर कर रख दिया है प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगो कि मदद के लिए सामान्य जनता से लेकर कॉर्पोरेट सैक्टर अपने अपने तरिके से सामने आ रहे है। इसी श्रृंखला में देश कि नामी टैक्सटाइल कंपनी स्पोर्टकिंग इण्डिया के चेयरमैन मुनीश अवस्थी ने आपदा से प्रभावित लोगो के लिए डीसी हिमांशु जैन को 10 लाख का अनुदान भेजा है जिसे कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट रशिम जिंदल ने डीसी जैन को सौंपते हुए आगे भी प्रशासन कि मदद के लिए प्रयासरत रहने कि बात कही।

Leave a Comment