नगर परिषद दफ्तर डेराबस्सी में किसी काम से आए युवक का स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 17 March : नगर परिषद दफ्तर डेराबस्सी में किसी काम से आए युवक का स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया । पीड़ित युवक ने डेराबस्सी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

जानकारी देते हुए अरविंद कुमार पुत्र छोटे लाल सिंह निवासी कॉलेज कॉलोनी डेराबस्सी ने बताया कि वह सोमवार नक्शा पास करवाने के लिए बरवाला रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल, रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 70जी 6350, ब्रांड स्प्लेंडर, नगर परिषद कार्यालय के बाहर खड़ा किया था । जब वह अधिकारी से मिलकर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब था। उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो डेराबस्सी थाने में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस मोटरसाइकिल चोर की तलाश कर रही है।

फोटो कैप्शन::: चोरी हुई मोटरसाइकिल की चाबी दिखाते हुए अरविंद कुमार।

Leave a Comment