120 की स्पीड, 7 टोल प्लाजा, बाइक-ऑटो की नो एंट्री… दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर शुरू हुआ सफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/21 नवंबर: दिल्ली से माता वैष्णों देवी के धाम या स्वर्ण मंदिर अमृतसर सडक़ मार्ग से जाना अब आसान हो रहा है। नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे अब साकार हो रहा है। दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे का पहला चरण शुरू हो गया है। हरियाणा, पंजाब और जंमू कश्मीर को जोडऩे वाला ये एक्सप्रेस वे हरियाणा के हिस्से में शुरू हो गया है। ट्रायल रन सफल रहने के बाद अब बूथलैस टोल सिस्टम भी शुरू हो गया है। एक्सस कंट्रोल्ड फोर लेन की सडक़ पर कारें अब 120 की स्पीड से फर्राटा भरने लगी है। पूरी सडक़ को बेहद अच्छे तरीके से बनाया गया है। सडक़ के दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है। सडक़ के नीचे से कोई लावारिस पशु सडक़ पर ना आ जाए इसके लिए सुरक्षा दीवार भी बनाई गई है। सडक़ के डिवाइडर पर हरियाली के लिए पौधारोपण भी किया गया और पौधों में पानी देने के लिए फव्वारे लगाए गये हैं।
7 टोल प्लाजा
आधुनिक डिजायन के साथ बनाया गया ये एक्सप्रेस वे कई मायनों में खास है। इस एक्सप्रेस वे पर केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर व्हीकल ही चल सकते हैं। बाइक, ऑटो रिक्शा इस सडक़ पर नहीं चल सकते। जगह जगह इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोडऩे वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी दिया गया है। फिलहाल 117 किलोमीटर के दायरे में सात टोल प्लाजा शुरू किए गए है।
120 की स्पीड पर दौड़ेंगे छोटे वाहन
केएमपी की तर्ज पर यहां भी जितना आप सफर करेंगे उतना ही आपको टोल चुकाना होगा। इस सडक़ का सफर काफी सुविधाजनक रहने वाला है। छोटे वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 120 की रखी गई है तो हैवी वाहनों के लिए 80 की स्पीड तय की गई है। सडक़ पर हर 100 मीटर की दूरी पर साइन दूरी दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रैस वे पर सफर करने के लिए आए यात्री भी सडक़ को देखकर काफी उत्साहित नजर आए हैं। उनका कहना है कि माता वैष्णो देवी के धाम जाना अब आसान हो जाएगा।
————-

मुफ़्त शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब के युवाओं के सपनों को नई ऊंचाइयां दी जाएंगी: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां राज मल्होत्रा के आईएएस स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ की ओर से पंजाब के सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पीसीएस (एग्जीक्यूटिव)-2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग

पंजाब बाढ़ से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: डॉ. बलबीर सिंह पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए 438 आरआरटी, 323 मोबाइल मेडिकल टीमें और 172 एम्बुलेंस तैनात हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की सूचना देने और सहायता प्राप्त करने के लिए 104 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर डायल करें: डॉ. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ के बीच, पंजाब में अब तक डेंगू से एक भी मौत की खबर नहीं है लोगों से केवल उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी पीने का आग्रह किया गया

मुफ़्त शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब के युवाओं के सपनों को नई ऊंचाइयां दी जाएंगी: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां राज मल्होत्रा के आईएएस स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ की ओर से पंजाब के सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पीसीएस (एग्जीक्यूटिव)-2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग

पंजाब बाढ़ से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: डॉ. बलबीर सिंह पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए 438 आरआरटी, 323 मोबाइल मेडिकल टीमें और 172 एम्बुलेंस तैनात हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की सूचना देने और सहायता प्राप्त करने के लिए 104 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर डायल करें: डॉ. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ के बीच, पंजाब में अब तक डेंगू से एक भी मौत की खबर नहीं है लोगों से केवल उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी पीने का आग्रह किया गया