डिप्टी कमिश्नर कम डीआरओ की अगुवाई में युवा वर्ग को किया गया लोकतंत्र को लेकर जागरुक
लुधियाना/9 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के काउंट-डाउन के दौरान जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसवीईईपी) के तहत नियुक्त कैंपस एम्बेसडर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कॉलेज के छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कैंपस एंबेसडर का चयन किया गया है कि वे कैसे खुद को मतदाता के रूप में नामांकित कर सकते हैं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। स्वीप नोडल अधिकारी लुधियाना पश्चिम मीनू आद्या और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमेन और खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, खालसा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न कॉलेजों के कैंपस एंबेसडर ने प्रशिक्षण सत्र आयोजित किय।
जिला निर्वाचन अधिकारी साक्षी साहनी ने इस मौके पर कहा कि इसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना और लोकसभा चुनाव (इस बार, 70 पार) के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य हासिल करना है। साथ ही कहा कि कैंपस एंबेसडरों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि वे कॉलेज के छात्रों के बीच जागरूकता फैला सकें। छात्रों, विशेष रूप से पहली बार पात्र मतदाताओं को, खुद को मतदाता के रूप में नामांकित करने और बिना किसी डर या प्रभाव के अपने ‘मतदान के अधिकार’ का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
————-