9 अक्टूबर , 2025
पंजाब सरकार के आदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन, सहायक सिविल सर्जन नोडल अधिकारी एनपीसीबी डॉ. राजिंदर पाल कौर के मार्गदर्शन में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसके दौरान जिले भर में जागरूकता के लिए एक बैनर जारी किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने कहा कि मोबाइल फोन और कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग आंखों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि आंखों को बार-बार रगड़ने से आंखों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है , इसके अलावा उचित आहार न लेने से भी आंखों की रोशनी प्रभावित होती है। उन्होंने स्कूली छात्रों को सुझाव दिया कि अगर आंखों से देखने में कोई हल्की या गंभीर समस्या है, तो उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए और अपने आहार में विटामिन ए और सी युक्त भोजन अवश्य लेना चाहिए।
इस अवसर पर सहायक सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंधता एवं दृश्य क्षति नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि वे अपनी आंखों की रोशनी के लिए अच्छा खानपान लें , इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें और अगर आंखों की रोशनी कम हो रही है तो उन्हें चश्मा लगाने की आदत से दूर रखें। इसके अलावा हमें अपनी जीवनशैली को सही करने और जंक फूड से परहेज करने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह , जिला एईआईओ अमरदीप सिंह , कोऑर्डिनेटर संदीप ज्ञानी और समस्त स्टाफ मौजूद था।