पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 2 किलो हेरोइन,स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तलाशी अभियान चलाकर पकड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाजिल्का 24 मार्च। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल फाजिल्का ने एक ड्रोन और 2 किलो हेरोइन बरामद की है। जांच अधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात भारतीय तस्कर ने गांव धरमू वाला और नानक नगर के आसपास के इलाके में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन मंगवाई है। अगर गांव धरमू वाला और नानक नगर के साथ लगते इलाके की तलाशी ली जाए तो ड्रोन और हेरोइन मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय पाए जाने के बाद मामला एआईजी CI फिरोजपुर के ध्यान में लाया गया। इसके बाद गांव धरमू वाला और नानक नगर के आसपास खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया। यहां टीम को सफलता मिली।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना