राम विहार बलटाना में स्थानीय पार्षद के ऑफिस में जनहित के लिए विशेष शिविर का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 02 May : विश्व टूना एवं राष्ट्रीय ट्रफल दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा समाजसेविका एवं वार्ड 1 की पार्षद ऊषा राणा के सहयोग से राम विहार बलटाना स्थानीय पार्षद के ऑफिस में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड तथा ई – श्रम कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। समिति की प्रवक्ता हरप्रीत कौर सैनी ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन करते हुए समाजसेवी प्रताप राणा ने लोगों को आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आभा कार्ड तथा ई – श्रम कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं तथा लोकतंत्र में वोटर कार्ड के महत्व के बारे विस्तार से बताया। कैंप के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. कैंप में 220 महिलाओं एवं पुरुषों ने 33 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 129 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 23 ई – श्रम कार्ड तथा 35 नये वोटर कार्ड बनवाने अथवा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की। कैंप के दौरान बलवीर कुमार राजपूत, सतीश भारद्वाज, प्रताप राणा, ऊषा राणा, हरप्रीत कौर सैनी, भावना चौधरी, राखी राणा, सुमन राणा, चरणजीत कौर, रचना, हरबंस कौर, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा। अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस को समर्पित कल 3 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनाने का कैंप समाजसेवक प्रताप राणा के सहयोग से शिव मंदिर हरमिलाप नगर फेज 3 में आयोजित किया जायेगा।

Leave a Comment