watch-tv

बढ़ सकती है सपा सांसद की मुसीबतें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 4 जनवरी, लखनउ।  समाजवादी पार्टी के कददावर नेता और आजमगढ़ सांसद धर्मेद्र यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बदायूं की एमपी एमएलए कोर्ट नें सांसद धर्मेंद्र यादव क़ो अदालत में तलब पेश होने का नोटिस जारी किया है। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 29 लोगों पर बदायूं के थाना सिविल लाइन में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों क़ो उपहार बाटने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। शासकीय अधिवक्ता कीअपील के बाद शासन से मन्जूरी मिलने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट नें धर्मेन्द्र यादव को तलब किया है। गौरतलब है कि 28 जून क़ो हुई सुनवाई में सभी आरोपी को आदलात ने बरी कर दिया था।

Leave a Comment