राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पुलिस कर रही है बीजेपी कार्यकर्ता जैसा काम
जनहितैषी — 15 फरवरी, लखनउ। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी को खुब खरी खोटी सुनाई। प्रेस कांफ्रेंस में अबू आसिम आजमी और उदय प्रताप यादव भी मौजूद थे। प्रेस कांफ्रेस में अखिलेश यादव ने इन्वेस्टर समिट को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ओएमयू साइन होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट नही आया। उनहोंने कहा कि कुंभ में 60-65 वर्ष के बुजुर्ग अभी स्नान नही कर पाए है। हमारी मांग है इस कुम्भ को और लंबा कर देना चाहिए।
आज ही सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनहोंने कहा कि मनीष लगातार व्यापारी समाज की आवाज उठा रहे थे इसलिए उन्हे गिरफ्तार किया गया। उनहोंने कहा कि सरकार को पता नहीं हमारे मीडिया सेल से क्या परेशानी है। अखिलेश ने कहा कि आज पूरी पुलिस बीजेपी की तरह काम कर रही है। पुलिस अपनी वर्दी उतार दे और बीजेपी की टोपी लगा कर बैठे। उनहोंने कहा कि के सोशल मीडिया के खिलाफ सपा के द्वारा एफआईआर लिखाई गई है एक पर भी कार्यवाही नही हुई है जब कि सरकार की तरफ से कहा गया था सोशल मीडिया पर अभद्रता करने पर कार्यवाही होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कहा था 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की गई है। बीजेपी वालो से कुछ करोड़ लोग भी संभाले नहीं जा रहे है। उन्होंने कहा कि कुंभ में भगदड़ से काफी लोग मर गए सरकार को जानकारी भी नही कितने लोग कुंभ में मरे