सोनीपत 27 March : जिले के थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने व्यापारी की हत्या करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार पुत्र अवध किशोर निवासी कुशीनगर UP का रहने वाला है।
एसीपी राजपाल ने बताया कि दिनाँक 21 मार्च को गौरव पुत्र बालकिशन निवासी खरखौदा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी की मेरे पिता जी श्री बालकिशन दिनाँक 20 मार्च क़ो घर से स्कुटी लेकर निकले थे। जोकि देर रात तक घर नही पहुंचे। उनका मोबाईल भी बंद आ रहा है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था। उन्होने बताया कि आरोपी पहले किसी अन्य मंदिर में पूजा का कार्य करता था ओर इसे शक था की इसको मंदिर से निकलवाने में बालकिशन का हाथ था
अब इसे शक हुआ की वह उसे इस मंदिर से भी निकलवा देगा इसी वजह से उसने इस घटना क़ो अंजाम दिया है
उन्होने बताया की मुख्य आरोपी राजकुमार पुत्र अवध किशोर निवासी कुशीनगर UP को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।