सोनालीका समूह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 4.5 करोड़ रुपये की मदद की कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा का कहना है कि मिशन “चारदी कला” के तहत मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 26 सितंबर 2025:

कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि सोनालीका लीडिंग एग्री इवोल्यूशन फर्म ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सोनालीका फर्म ने मिशन “चढ़ती कला” के तहत मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड में भी 50 लाख रुपये का दान दिया है।

इस संबंध में सोनालीका लीडिंग एग्री इवोल्यूशन फर्म के कॉर्पोरेट रिलेशन्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जे.एस. चौहान तथा लेखा एवं वित्त के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रजनीश जैन ने कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा को पचास लाख रुपये की राशि का चेक व्यक्तिगत रूप से सौंपा।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कृषि विकास में अग्रणी सोनालीका कंपनी पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम को बारह पूर्णतः सुसज्जित एम्बुलेंस भी दान कर रही है। ये एम्बुलेंस ब्रांडिंग प्रक्रिया में हैं और अगले 2-3 दिनों में वितरित कर दी जाएँगी। इनकी लागत लगभग 2.00 करोड़ रुपये है।

इस संबंध में, उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों के वितरण में दो करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया गया है। इस फर्म ने दान के रूप में लगभग 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Leave a Comment