मोगा 8 जून। मोगा के गांव कपूरे में जमीनी विवाद के चलते एक बेटे ने अपनी मां पर माचिस की जलती तीली फेंककर आग लगा दी। महिला को झुलसी अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की पहचान मलकीत कौर (67) के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए मलकीत कौर के बेटे राज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसके भाई ने उसकी माता के साथ पहले मारपीट की और बाद में माचिस की जलती तीली फेंक दी, जिस कारण गुरमीत कौर के कपड़ों में आग लग गई। कपड़ों में आग लगने के बाद गुरमीत ने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग एकत्रित हो गए और झुलसी मलकीत कौर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बेटे को किया हुआ है बेदखल
राज कुमार ने बताया कि उसकी मां मलकीत कौर ने उसके भाई को संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। उसका भाई गांव की ही रहने वाली एक महिला के बहकावे में आकर परिजनों से झगड़ता रहता है। उक्त महिला के साथ मिलकर उसने मारपीट की। वहीं थाना मेहना पुलिस का कहना है कि कि थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।