बठिंडा 17 सितंबर। बठिंडा के गांव नाथपुरा में सोमवार रात एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता को मौत के मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान परमिंदर सिंह के रुप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह थाना नथाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुखदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक परमिंदर सिंह शराब पीने का आदि था और शराब पीकर अकसर अपनी पत्नी और बेटे से बेरहमी से मारपीट करता था। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात परमिंदर सिंह ने शराब का सेवन कर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की थी। इसी मारपीट से क्षुब्ध होकर बेटे सुखदीप ने गहरी नींद में सो रहे परमिंदर पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।
शराब के नशे में पीटने पर बेटे ने की पिता की हत्या, सोते समय सिर में कुल्हाड़ी से किए वार
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi