watch-tv

कहीं शादी का झांसा देकर लाखों ऐंठे तो कही साईबर क्राईम के जरिये लाखों की धोखाधडी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /7 जून: महानगर में जालसाज इस कदर भरे हुए है कि कहीं पर शादी का ढांसा देकर लाखें की ठगी की गई तो कहीं पर साईबर क्राईम के लिये लाखों ऐंठ कर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। पहले मामले में अगर नगर की रहने वाली शिविका जैन की शिकायत पर उससे करीब 28 लाख रूपए ऐंठने के आरोप में थाना सराभा नगर की पुलिस ने केवल पटेल व आात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में शिविका ने बताया कि उसकी केवल से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई,जिस कारण आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथिओं सहित मिलीभुगत कर 57 लाख 92 हजार रूपए ऐंठ कर उसका मोबाईल भी उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लाखों की धोखाधडी
इसी तरह हैबोवाल थाने की पुलिस ने गांव चूहडपुर के रहने वाले सुखविंदर सिंह की शिकायत पर उसके साथ क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर साढे 5 लाख की ठगी मारने के आरोप में महाराष्टर के राज कुमार पाठक,मुबई के धीरज सिओ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडित ने बताया कि आरोपियों ने उसके नाम पर एटीएम कार्ड जाली बनवा कर एटीएम से साढे 5 लाख रूपए निकलवा लिये। जबकि उससे पहले क्रडिट कार्ड बनाने के लिये आरोपियों ने कागजात मंगवाये थे,जिसके बाद उक्त आरोपियों ने आन लाईन ही ट्राजैक्षन करवा ली। इस बात का पता जब उसे चला तो उसने तुरंत पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
बिजली बिल भरने के लिये लिंक भेजा
बिजली का बिल आन लाईन जमा करवाने के लिये मोबाईल पर एक लिंक आ रहा है,इसी लिंक पर जब उसे ओपन किया जाता है तो आपके साथ धोखाधडी हो जाती है,इसी तरह का एक मामला सामने आया जब माडल टाउन पुलिस ने माडल हाउस के रहने वाले दलजीत सिंह की शिकायत पर साउथ वैस्ट दिल्ली के रहने वाले मनीश शर्मा,जयपुर के विजय सिंह चौहान,पंचकुला के अजय कुमार व आडिसा केप्रकाश प्रासका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडित ने बताया कि 21 नवंबर 2022 को उसके मोबाईल पर बिजली का बिल भरने के लिये एक मैसेज आया,जब उन्होने उस लिंक को खोला तो उसका मोबाईल फोन हैक हो गया,इस दौरान उसके बैंक खाते से 6 ऐंटरियों से 5 लाख 74 हजार 676 रूपए कट गये। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
—————

Leave a Comment