लुधियाना 22 मार्च : राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब की ओर से प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में 4अप्रैल को नवसंवत के उपलक्ष्य में श्री राम लीला मैदान दरेसी से हिंदू चेतना यात्रा निकाली जा रही है।हिंदू चेतना यात्रा को लेकर शहर के गणमान्यों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।इस कड़ी के उपलक्ष्य में विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी,शिव सेना नेता राजीव टंडन, गांधीनगर रेडीमेड मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नीरज आहूजा बूटा,प्रसिद्ध समाज सेवक व महादेव सेवा सोसायटी के अध्यक्ष साहिल खुराना,नरेंद्र पाल सिंह,प्रसिद्ध समाज सेविका व एस डी पी स्कूल बस्ती जोधेवाल की प्रिंसिपल इंदु खुराना को निमंत्रण पत्र दिया गया।इस अवसर पर विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने कहा कि नव संवत सनातन संस्कृति की धरोहर है।परंतु हम लोग अपनी संस्कृति भूल कर पाश्चत्य संस्कृति अपना रहे हैं ।आज समाज को ऐसे अनुष्ठानों की जरूरत है जो समाज को एक नई दिशा के साथ अपने पर्वो को सनातन संस्कृति के अनुसार मानने के लिए प्रेरित कर सके।शिव सेना नेता राजीव टंडन ने कहा कि सनातन संस्कृति की धरोहर हिंदू नव वर्ष पर निकलने वाली हिंदू चेतना यात्रा में शिव सेना के सभी पदाधिकारी केसरिया पगड़ियां पहनकर शामिल होंगे।नीरज आहूजा बूटा ने कहा कि सनातन संस्कृति को मानने वाले सभी लोग उस दिन आपने घरों में दीपमाला कर आपने बच्चो को परंपरा अनुसार अपने त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करे।साहिल खुराना ने कहा कि महादेव सेवा सोसायटी की ओर से हिंदू चेतना यात्रा का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा।इंदू खुराना ने एस. डी.पी.स्कूल बस्ती जोधेवाल के बच्चे हिंदू चेतना यात्रा में धर्म ध्वजा लहराते हुए चलेंगे। प्रधान पवन शर्मा, महासचिव ओ.पी त्रिपाठी ने कहा कि पूरे यात्रा मार्ग को रंग बिरंगी रंगोलियां से सजाया जाएगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू मंच के मुख्य सलाहकार सुरिंदर खन्ना,जिला अध्यक्ष राजू बंसल,महासचिव अमित गोयल,विशाल अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता,विमल हरजाई आदि उपस्थित रहे।
समाज को ऐसे अनुष्ठानों की जरूरत है जो अपने पर्वो को सनातन संस्कृति के अनुसार मनाने के लिए प्रेरित करे: -गुरप्रीत सिंह गोगी
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari