सराहनीय प्रयास, भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से संचालित डिस्पेंसरी में लगाए चैकअप कैंप
लुधियाना, 3 जुलाई। प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश जैन भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष भी है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर संस्थान द्वारा संचालित सभी चैरिटेबल डिस्पेंसरी और स्व.बेनी प्रसाद-ज्ञान देवी जैन डेंटल चैरिटेबल यूनिट में निशुल्क मेडिकल कैंप लगवाए।
जिनमें फ्री मेडिकल, शुगर, बीपी चैकअप कैंप लगाए गए। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों के निशुल्क टेस्ट भी किए गए। कैंप में डॉ.प्राण गुप्ता, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. संजीव मेहता, डॉ. हिमानी शर्मा, स्टर्लिंग लैब के चीफ टेक्नीशियन गोकुलेश गुप्ता ने इस कैंप में मुख्य निभाई। इस कैंप में सभी विभागों में 225 मरीजों ने लाभ उठाया।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष राजेश जैन, प्रबंधक डॉ. प्राण गुप्ता, रमा जैन, डॉ.नेहा, टीना, बलजिंदर कौर आदि उपस्थित थे। यहां उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा साल 2005 से देशभर में मानव सेवा के कार्य किए जाते हैं। विशेषकर दिव्यांग भाई बहनों के निशुल्क ऑपरेशन करा हजारों मरीजों को आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है।
———–