डेराबस्सी 20 Feb : एटीएस अपार्टमेंट में रहनेन वाले समाज सेवी नरिंदर कुमार तिवारी (94) का आकस्मिक निधन हो गया। उननकी पुत्री सुषमा तिंजानी की सहमति से तथा भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य बरखा राम की प्रेरणा से नेत्रदान किया गया। इसके अलावा नरेन्द्र कुमार तिवारी का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल को दान कर दिया गया। सचिव परमजीत सिंह सैनी ने बताया कि अब तक डेराबस्सी शाखा द्वारा 157 लोगों की आंखें दान की जा चुकी हैं, जिससे 314 लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी आई है। भारत विकास परिषद डेराबस्सी ने अब तक मृत्यु उपरांत डेड बॉडी दान करने वाले पांच केस अस्पताल पहुंचाए हैं। इस अवसर पर पूर्वी पंजाब के उपाध्यक्ष सुशील ब्यास, क्षेत्रीय सचिव सोमनाथ शर्मा, डेराबस्सी परिषद के अध्यक्ष सुरिंदर अरोड़ा, सचिव हतिन्दर मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा व सदस्यों ने परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं।
फोटो सहित : मृतक नरिंदर तिवारी की फाइल फोटो।