नई एंबुलैंस के लिए एक लाख रु की मदद की समाजसेवी चाहल ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  18 Feb : शहर की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी रजि. 812 डेराबस्सी को नई एंबुलेंस खरीदने के लिए समाजसेवी गुरदीप चाहल ने एक लाख रुपए की वित्तीय मदद की है। रामलीला कमेटी बीते 15 सालों से मरीजों की मदद के लिए एंबुलेंस सेवा जारी रखे हुए थी परंतु बीते साल कंडम हुए वाहन के कारण अब नई एंबुलेंस खरीदी जा रही है। प्रधान रविंदर वैष्णव के अनुसार कमेटी के इसी उद्देश्य में सहयोग करते हुए गुरदीप सिंह चहल के प्रयास से राइन इंजीनियरिंग कंपनी ने एक लाख रु की धनराशि का चेक भेंट किया गया। उनके साथ डॉ बरखाराम भी थे। कमेटी की ओर से प्रधान समेत सरपरस्त बलबीर मग्गो, महासचिव दिनेश वैष्णव, चेयरमैन मनोज राजपूत व कैशियर उपेश बांसल ने उक्त मदद के लिए गुरदीप चाहल का आभार जताया है।

 

 

फोटो सहित : एक लाख रु का चेक सौंपते हुए समाजसेवी चाहल।

Leave a Comment