संगरूर 9 अगस्त। संगरूर जिले के खनौरी के निकटवर्ती गांव अंदाना में एक खेत में काम करते समय सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय गुरमुख सिंह और उनके 5 वर्षीय बेटे कमलदीप के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि जिस दिन कमलदीप का जन्मदिन उसी दिन उसकी मौत हो गई। जिससे खुशियों के दिन ने पूरे परिवार और गांव को गहरे मातम में डुबो दिया। जानकारी के मुताबिक गुरमुख सिंह गांव के ही एक खेत में मजदूरी करता था। 6 अगस्त को वह खेत में काम करने गया था और उसका बेटा कमलदीप भी उसके साथ चला गया। मृतक के चचेरे भाई जगतार सिंह ने कहा- गुरमुख सिंह खेत में घास हटाने के बाद बाइक के पास हाथ-पैर धो रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते कमलदीप अपने पिता के पास आ पहुंचा। पास की घास में छिपे एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। शुरुआत में उन्होंने इसे कोई साधारण कीड़े का काटना समझा और बिना किसी को बताए घर लौट आए। रात को अचानक गुरमुख सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसने अपने बेटे को बताया कि उन्हें किसी जहरीले सांप ने काटा है। सुबह होते ही परिवार दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही मासूम कमलदीप ने दम तोड़ दिया।
