जगराओं 27 मई। जगराओं में पुलिस की और से एक नशा तस्कर के घर पर रेड करके तबेले में छिपाकर रखा चुरा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस की और से आरोपी से 35 किलो चुरा पोस्त बरामद किया गया है। थाना मुल्लापुर की पुलिस ने शहनाज सिंह उर्फ घोचा निवासी इंद्रा कालोनी नजदीक रेलवे स्टेशन मंडी मुल्लापुर दाखा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना दाखा के ASI आत्मा सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। कि आरोपी मुल्लापुर व आस पास के गांवों में चुरा पोस्त बेचने का काम करता है। आरोपी ने अपने घर में घोड़ों वाले तबेले में चारे के बीच भारी मात्रा में चुरापोस्त छिपाकर रखा हुआ है। जिसको आरोपी ने गांवों में सप्लाई करना है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मार कर तबेले के अंदर से 35 किलो चुरा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। वही पुलिस आरोपी का मोबाइल भी खंगाल रही है। ताकि अन्य तस्करों के बारे में सुराग मिल सके।
