सएमडीए द्वारा खरखौदा के गांव जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों को किया गया ध्वस्त-डीटीपी नीलम शर्मा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत, 09 सितंबर। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण(एसएमडीए) से जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एसएमडीए की टीम ने खरखौदा के गांव जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर राष्टï्रीय राजमार्ग 334-बी के साथ अवैध रूप से बनाई जा रही 10 निर्मित दुकानों, 06 डीपीसी तक निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त किया गया।
एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सडक, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कॉलोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य है अन्यथा एसएमडीए द्वारा अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय नियंत्रित क्षेंत्र अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक संबंधित जानकारी के लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय, चौथा तल, काराधान विभाग, सेक्टर-12, सोनीपत में सम्पर्क कर सकता है। तोडफोड की कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बीडीपीओ खरखौदा सुरेन्द्र आर्य तथा एसएमडीए इंफोरर्समेंट व पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।

Leave a Comment