Listen to this article
दोनों की फेसबुक पर मुलाकात, जालंधर के गुरुद्वारे में शादी कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए
चंडीगढ़ 10 फरवरी। मतलबपरस्ती के इस दौर में खूबसूरत-जिंदगी की शानदार मिसाल सामने आई है। पंजाब में जालंधर की साढ़े तीन फीट की सुप्रीत कौर का दिल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले ढाई फुट के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक पर आ गया। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती ऐसा रंग लाई की दोनों ने सात जन्मों का बंधन निभाने की कस्में खाते हुए शादी रचा ली।
जानकारी के मुताबिक सुप्रीत कौर कनाडा में रहती हैं और शादी के लिए वह अपने पुश्तैनी घर जालंधर में आई थीं। दोनों ने जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में फेरे लिए। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। बताते हैं कि सोमवार को कुरुक्षेत्र में दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई। बताते हैं कि सुप्रीत और जसमेर की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। करीब डेढ़ साल तक दोनों ने डेटिंग करने के बाद शादी करने का फैसला किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति कहने वाले पोला मलिक कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सारसा गांव के रहने वाले हैं। पोला के पास करीब 5 एकड़ जमीन है, जिस पर वह खेतीबाड़ी करते हैं। उनका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है। पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उसकन फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोवर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव पोला मलिक अपनी वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक एक संस्था के पेज के जरिए डेढ़ साल पहले पोला मलिक की फेसबुक पर कनाडा में रह रही सुप्रीत कौर से मुलाकात हुई थी। सुप्रीत ने कनाडा की नागरिकता ले रखी है। वह कभी-कभी भारत आती हैं। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और प्यार परवान चढ़ा। काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पोला ने अपने परिवार को लव मैरिज के लिए मना लिया। एक दूसरे को जाने और परिवार को समझने के लिए सुप्रीत कौर पोला कि गांव भी गई थीं।
———-