स्मदर्श वेद जोसफ को भगवान वाल्मीकि कमेटी 2024 शोभायात्रा का चेयरमैन नियुक्त किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस मीटिंग का आयोजन सेक्टर 24 स्थित वाल्मीकि आश्रम में किया गया

राहुल मेहता

चंडीगढ़,  15 Sep – आज चंडीगढ़ में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा कमेटी 2024 का चुनाव कराया गया.। जिसमे काफी भारी संख्या में भाई जोसफ के पक्ष में वाल्मीकि समाज के भाई मोजूद रहे.। इस मीटिंग के दौरान ओम प्रकाश सैनी, पूर्व मेयर राजेश कालिया, जीरकपुर सफाई यूनियन प्रधान प्रदीप सूद, संदीप उर्फ नाटा, अंबाला से सोनू जी के साथ अन्य वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे.। इस मीटिंग का आयोजन सेक्टर 24 स्थित वाल्मीकि आश्रम में किया गया.। इस शोभायात्रा के चेयरमैन कमेटी का चुनाव स्वामी चंद्रपाल अनार्य की उपस्थिति में किया गया.। समदर्श वेद के पक्ष में अधिक वोट डलने पर भाई जोसफ को शोभायात्रा कमेटी 2024 का चेयरमैन चुना गया और काली आदिवाल को उप चेयरमैन चुना गया.। इस दौरान दशमेश तरनादल निहंग सिंह फौज के मुखी भाई जथेदार बाबा मेजर सिंह फौजी की तरफ से जिला फौज के जत्थेदार बाबा हरदीप सिंह जी ने शिरकत की.। चेयरमैन चुने गए भाई जोसफ ने बताया की हर साल की तरह इस साल काफी बढ़चड़कर बड़े पैमाने पर धूमधाम से भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली जाएगी.।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह