watch-tv

राहगीर युवक को रास्ते में घेर 6 बदमाशों ने की लूट की कोशिश, लोगों ने एक बदमाश पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 3 जून। जगराओं में रविवार रात काम से घर लौट रहे एक युवक को रास्ते में घेरकर हथियार के बल पर लूट की कोशिश की। बदमाश युवक से नगदी और मोबाइल छीनकर हो रहे थे लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाशों का विरोध किया। जिसके चलते वह भाग निकले, लेकिन एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सिटी की पुलिस ने विकास कुमार निवासी कोठे बग्गु की शिकायत पर गुरदीप सिंह उर्फ पोंगी निवासी गांव रसूलपुर मल्ला, मनी लिखारी, दीपी, हैरी, दिलप्रीत सिंह उर्फ, लल्लू, व 1 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई जगरूप सिंह ने बताया कि पीड़ित विकास कुमार एक स्टोर पर काम करता है। देर शाम को अपनी ड्यूटी खत्म कर वह अपने बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही अपने घर के नजदीक धर्मशाला के पास पहुंचा, तो दो बाइक पर सवार तीन तीन लोगों के मुंह बंधे हुए थे। हाथों में तलवारें व अन्य हथियार थे लुटेरों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद एक लुटेरे ने उसके कंधे में डाल रखा बैंग छीनना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध करने की कोशिश तो लुटेरों ने तलवार से हमला करना चाहा। तो उसने डरते हुए बैग उतार कर दे दिया। इस दौरान लुटेरों ने उसकी जेब से मोबाइल 5 हजार रुपये नगदी निकाल ली।

साथी को छुड़वाने वापिस आए बदमाश
विकास अनुसार इसी दौरान उस के गांव के रहने वाले दो लोग आ गए और उन्होंने जैसे-तैसे कर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि बाकी के आरोपी मौके फरार हो गए। लेकिन कुछ ही समय बाद आपने साथी को छुड़वाने के लिये हाथों में हथियार लिये उन पर हमला करने के लिये वापस आ गए। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाते हुए खेतों में भाग कर जान बचाई। इसी दौरान एक कार मौके पर आ जाने से कार बाइक की टक्कर हो गई। जिस कारण आरोपी बाइक छोड़ कर फरार हो गए।

Leave a Comment