watch-tv

छह दिन पहले जानकार के जरिए रखे नौकर दंपति ने खाने में परिवार को दिया जहरीला पदार्थ, बेसुध होते ही की वारदात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिना पुलिस वेरीफिकेशन के रखे नौकर दंपति ने की पंच के घर लूट

लुधियाना 22 मई। पुलिस वेरीफिकेशन करवाए बिना रखे नेपाली दंपति ने गांव धनांसू के पंचायत मेंबर और उसकी पत्नी को खाने में जहरीला पदार्थ देकर लूट कर डाली। हालाकि बेहोश होने से पहले पंचायत मेंबर की पत्नी ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था और उनकी मां ने जहरीला खाना नहीं खाया था। जिसके चलते नेपाली दंपति ज्यादा सामान नहीं लूट सके। लेकिन बताया जा रहा है कि वह गहने व कुछ नकदी लेकर फरार हो गए हैं। अगली सुबह जब खेतों में काम करने वाले वर्कर आए तो मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद घर के सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर पंचायत मेंबर की हालत गंभीर है, जबकि उनकी पत्नी व मां खतरे से बाहर है। पीड़ितों की पहचान अमरदीप सिंह गिल (55), उनकी पत्नी रमनदीप कौर (53) व बुजुर्ग मां प्रीतम कौर (75) के रुप में हुई है। थाना जमालपुर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अमरदीप गिल पंचायत मेंबर हैं। वह अपनी पत्नी व मां के साथ रहते हैं।

रात को खाने में मिलाया जहरीला पदार्थ
जानकारी के अनुसार नेपाली दंपति की और से सोमवार रात को खाना बनाया गया। इस दौरान प्रीतम कौर द्वारा खाना पहले ही खा लिया गया। जिसके चलते उनका बचाव हो गया। लेकिन नेपाली दंपति द्वारा रात को अमरदीप गिल व रमनदीप कौर को खाना दिया गया। जिसमें जहरीला पदार्थ मिला दिया।खाना खाने के बाद अमरदीप बेहोश हो गए, जबकि रमनदीप को उल्टी आ गई। बेहोश होने से पहले वह बरामदे में टहलने गई और फिर कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिसके चलते नेपाली दंपति कमरे में घुस नहीं सके। मंगलवार सुबह खेत मजदूर चाय पीने के लिए उनके पास पहुंचे। उन्होंने परिवार को बेहोश पड़ा देखा और शोर मचाया।

जानकार के जरिए छह दिन पहले रखे थे नौकर
पुलिस के मुताबिक अमरदीप गिल की और से एक जानकार के जरिए नेपाली दंपति को घर पर नौकरी पर रखा गया था। वह उनसे खाना बनाने का काम कराते थे। जबकि उन्हें रहने के लिए घर में ही कमरा दे रखा था। एसएचओ बलजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।

बिना वेरीफिकेशन करवाए नौकर करते वारदातें
जानकारी के अनुसार बिना वेरीफिकेशन के रखे नौकरों द्वारा ही ज्यादातर चोरी व लूट की वारदातें की जाती है। लुधियाना में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे। इसी लापरवाही के कारण वह अपना जानी नुकसान तक करवा बैठते हैं।

Leave a Comment