बजरंग बली की कृपा, मंगलवार को छप्पर फाड़ के आए डेढ़ करोड़ मंगल सिंह के घर
सिरसा 4 दिसंबर। वाकई जब रब देने पर आता है तो छप्पर फाड़कर देता है। यहां प्लंबर मंगल सिंह की किस्मत पलटी और उसकी सीधे डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी निकली आई। संयोग से मंगलवार 3 दिसंबर की रात को ही मंगल को एजेंट का फोन आया, लेकिन उसे भरोसा नहीं हुआ। बाद में लॉटरी एजेंसी के संचालक ने फोन कर उन्हें पहला इनाम निकलने के बारे में बताया तो मंगल का परिवार ही नहीं, पड़ोसी भी खुशी में भंगड़ा डालने लगे।
लक्की-मंगल के परिवार वाले के मुताबिक उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। बुधवार सुबह जब एजेंट के साथ आयकर सलाहकार घर पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद ढोल वाले को बुलाया गया। रिश्तेदारों के साथ पड़ोसियों ने जमकर डांस किया और मिठाई भी बांटी गई। प्लंबर मंगल सिंह सिरसा में किराए के मकान में रहते हैं। उनका कहना है कि वह इन पैसे से अब अपना घर बनाएंगे। बच्ची को अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे। आठ साल पहले उनकी शादी हुई थी। मंगल सिंह सिरसा के गांव चाहरवाला के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से वह सिरसा में रह रहे हैं। उनके साथ उसकी पत्नी वंदना और 7 वर्षीय बेटी गन्नू रहती है। मंगल रोजाना 6-7 सौ रुपए कमाते हैं। वह अपना भाग्य आजमाने के लिए पिछले 4 साल से लॉटरी खरीद रहे थे। वह घूम फिरकर लॉटरी बेचने वाले ललित गुंबर से लॉटरी खरीदते थे, जो सुमित लॉटरी एजेंसी के एजेंट हैं। उन्होंने ललित गुंबर से 200 रुपए में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इसका ड्रा 3 दिसंबर को रात 8 बजे निकलना था। इसके बाद ललित गुंबर ने उनको फोन करके बधाई दी। डेढ़ करोड़ रुपए का पहला इनाम निकलने के खुशी में वह और उनका परिवार सारी रात सो नहीं पाया।
मंगल की पत्नी वंदना के मुताबिक फोन आने के बाद बहुत घबराहट हो रही थी, कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर पड़ोसियों और फैमिली मेंबर को बताया। बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा व लॉटरी एजेंट ललित गुंबर मंगल सिंह के घर पहुंचे तो उनका स्वागत किया। दीपक ने बताया कि सिरसा जिला में पिछले पांच वर्षों में कई लोगों की लॉटरी निकल चुकी है।
———