जवंधा के संस्कार में चोरी पर सिंगर जस्सी बोले, चोरों को बेनकाब करे पुलिस, ये नशा करने से भी खतरनाक ट्रेंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 12 अक्टूबर। पंजाबी सिंगर राजवीर जवंधा के संस्कार पर मोबाइल और पर्स चोरी होने की घटना के बाद सिंगर जसबीर जस्सी का वीडियो सामने आया है। जस्सी ने कहा कि पंजाब पर जब दुखों का पहाड़ था तो ऐसे समय में राजवीर जवंधा के संस्कार में चोर गिरोह सक्रिय हो गया। जस्सी ने कहा कि, इन चोरों ने कई कलाकारों के पैसे, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पंजाब पुलिस को चोरों को पब्लिक के सामने बेनकाब करना चाहिए ताकि फिर ये सिर उठाने की हिम्मत न कर पाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब में ये ट्रेंड नशे से भी खतरनाक है।

लोगों के दुख में भी कुछ लोगों ने धंधा ढूंढा

पिछला महीना पंजाब के लिए बहुत ही दुख भरा रहा। बाढ़ की मार के बाद जसविंदर भल्ला की मौत की खबर आई। इसके बाद संगीत सम्राट चरणजीत आहूजा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद सबसे यंग सिंगर और छोटे भाई राजवीर जवंदा की एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई। इन दुखों में भी कुछ लोगों ने अपना धंधा देखा।

Leave a Comment