लुधियाना 29 अगस्त। भाजपा सांसद और बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनोत की हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगने से रोकने के लिए सिख संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया गया है। जिसके चलते वीरवार को लुधियाना में संगठनों द्वारा भारत नगर चौक में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि यह फिल्म रिलीज की गई तो इससे माहौल खराब जरुर होगा। इसी के चलते उन्होंने इस पर रोक लगाने को डीसी साक्षी साहनी को मांग पत्र सौंपा है। शिरोमणि अकाली दल (अ) यूथ विंग के अध्यक्ष जगदेव सिंह ने कहा कि यह फिल्म सिखों की भावनाओं को आहत कर रही है। यदि ऐसे चलता रहा तो इससे पंजाब का माहौल खराब होगी ही होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर तुरंत रोक लगाए, नहीं तो इसकी जिम्मेदार सरकारें खुद होगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पंजाब में सिख-हिंदू भाईचारे में तनाव पैदा कर सकती है, जिसे तुरंत रोकना होगा।
