watch-tv

संस्थान के साथ मिलकर मानव सेवा कार्य करने की अभिलाषा है:- सिकंदर जैन टोनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 21 April : 2005 निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याण के उपलक्ष में आज दिव्यांग भाई बहनों के लिए निशुल्क कैंप की व्यवस्था सिविल लाइन , के जैन स्थानक में की गईं, कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के साथ शुरू हुआ, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विशेष सहयोगी सिकंदर जैन टोनी, साहिल जैन, मोहित जैन , (अरुणिमा आर्ट्स) के मुख्य सहयोग से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,संस्थान की महामंत्री डॉ बबिता जैन एवं अध्यक्ष राकेश जैन बताया आज का कार्यक्रम महिला शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया है आज उन दिव्यांग भाई बहनों को जो भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए हैं लेकिन पैसे के अभाव के कारण सिलाई मशीन आदि नहीं ले पा रहे ,वे भी चाहते हैं कि वह आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बने, लेकिन पैसे के अभाव के कारण नहीं बन पा रहे थे आज संस्थान द्वारा सिलाई मशीन एवं कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि जरूरतमंद परिवारों को दी गई, राकेश जैन ने बताया आज बहुत से नए लोगों ने भी संपर्क किया है इन परिवारों की छानबीन करने के उपरांत इन्हें भी यह सेवा दी जाएगी, कार्यक्रम के अध्यक्ष सिकंदर जैन टोनी ने बताया संस्थान द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है हमें इस संस्था के साथ मिलकर काम करने में एक सुकून की अनुभूति होती है की परिवार द्वारा दिया गया दान सार्थक जगह पर जा रहा है भविष्य में भी इस संस्थान के साथ ऐसे ही मानव सेवा कार्य करने की अभिलाषा रहेगी,आज इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन महामंत्री डॉ बबिता जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, सह मंत्री सुनील गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य गुलशन जैन, रमा जैन, गुरदेव सिंह, रिद्धि जैन,महक जैन,ख्याति जैन, सुहानी जैन, श्रुति जैन ,दिव्या जैन, आकर्षित जैन, निखिल जैन,आदि अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment