सिद्धू के पूर्व सलाहकार मालविंदर गिरफ्तार   आईटी एक्ट में अरेस्ट किया मोहाली पुलिस न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वड़िंग और रंधावा बरसे मान सरकार पर, बोले-डिजिटल इमरजेंसी वाले हालात बने

मोहाली 17 सितंबर। यहां की पुलिस ने सीनियर कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्धू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली को अरेस्ट कर लिया। सोमवार रात उनको आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि माली की गिरफ्तारी किस पोस्ट को लेकर की गई है।

जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस की सीआईए विंग की टीम उनके घर पहुंची थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था। बाद में पता चला कि मलविंदर के खिलाफ मोहाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी की तस्दीक होने के बाद सियासी हलचल शुरू हो गई। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसका विरोध करते इसे डिजिटल इमरजेंसी करार दिया है। हांलाकि आम आदमी पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई।

सोमवार रात माली गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें पता चलता है कि जब मलविंदर माली को अरेस्ट किया गया, वह घर में अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहे थे। तभी सीआईए मोहाली की टीम उन्हें अरेस्ट करने पहुंची। माली ने इस दौरान उनसे अरेस्ट वारंट भी मांगा, लेकिन टीम ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ऐसे में उन्हें अरेस्ट करने के लिए किसी वारंट की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, पुलिस ने माली के दोस्तों को भी दूर रहने की सलाह दी गई, क्योंकि उन्होंने ड्रिंक कर रखी थी।

खूब भड़के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता :

गुरदासपुर से कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि डिजिटल आपातकाल की स्थिति वह सरकार बना रही है, जो खुद सोशल मीडिया के ऊपर परिवर्तन की बातें कर सत्ता में आई। जो आज भी डिजिटल मीडिया पर करोड़ रुपए खर्च कर रही है। माली जैसे पत्रकार और हर व्यक्ति, जो पंजाबियों के हकों की बात करता है, हर समय सरकारों की आलोचना करता आया है, उन्हें ये लोग दबाने का प्रयास करते हैं। इनको जेलों में चल रहे मोबाइल फोन, जेलों में हो रहे गैंगस्टरों का इंटरव्यू, बढ़ रही गुंडागर्दी नहीं दिखाई देती। सीएम भगवंत मान तानाशाही के रास्ते पर पहले दिन ही चल पड़े थे, पर उनका यह रास्ता पंजाबी रोकेंगे। लुधियाना से सांसद व कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि चौंकाने वाला, राजनीतिक विश्लेषक मलविंदर माली को पंजाब पुलिस ने बिना वारंट या एफआईआर के गिरफ्तार कर लिया। आप की तानाशाही का पर्दाफाश। मुद्दों पर चुप्पी, आवाजों की गिरफ्तारी। क्या मान सरकार में यह पंजाब का ‘नया’ सामान्य मामला है ?

————–

 

Leave a Comment