मानसा 3 फरवरी। मानसा में रविवार देर रात को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह के घर पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उन्होंने 2 गोलियां चलाईं। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। उनके आने और जाने की घटना पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि, रात और कोहरे के कारण हमलावरों के चेहरे नजर नहीं आए। वहीं, पुलिस को प्रगट सिंह के घर के गेट पर गोली का एक निशान भी मिला है। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मालूम हुआ है कि प्रगट सिंह को फिरौती के लिए फोन आ रहे थे। उनसे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। मांग पूरी न होने पर उनको गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी। यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस के ग्रुप के नाम पर दी गई।
10 दिन पहले मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, प्रगट सिंह को करीब 10 दिन पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) के नंबर से एक मैसेज आया। उसमें लिखा था- दोबारा मत कहना कि मैंने तुम्हें नहीं बताया। अब मैं तुम्हें बता रहा हूं कि लोहा तुम्हारे साथ नहीं जाएगा। सावधान रहो। जल्दी से एक गनमैन ले आओ। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप। अगर तुम अपनी फॉर्च्यूनर 0093 को बुलेटप्रूफ करवा लो तो खुद को बचा सकते हो। यह मैसेज मिलने के बाद प्रगट सिंह को इसी नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल भी आए, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद मैसेज में ही प्रगट सिंह से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। साथ में उनके परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी गई।
पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं प्रगट सिंह
मामला करीब 10 दिन से अंदर ही अंदर चल रहा था, लेकिन फायरिंग होने के बाद अब यह मामला सार्वजनिक हो गया है। पुलिस भी अब पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है और आसपास के लोगों से हमलावरों को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस मामले में अपना बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि प्रगट सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के साथ उनके कुछ गानों में काम किया था। हालांकि पेशे से वह ट्रांसपोर्टर हैं।