प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में शुक्रवार को मानसा जिला अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में फिजिकली पेश किया। साथ ही मूसेवाला की हत्या के समय शूटरों द्वारा इस्तेमाल की गई बोलेरो और कोरोला गाड़ियां भी सबूत के तौर पर अदालत में पेश की गईं।
अदालत में गवाही देने पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पेश किए गए आरोपियों की पहचान की। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 नवंबर तय की है।
पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने आदेश दिया था कि वारदात के समय उपयोग की गई गाड़ियां और आरोपी फिजिकली कोर्ट में पेश किए जाएं। मूसेवाला के पिता ने अदालत से अपील की थी कि आरोपियों को जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया जाए, क्योंकि कमजोर दृष्टि के कारण वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पहचान नहीं कर पा रहे थे।
पुलिस ने अदालत में प्रियव्रत फौजी, कुलदीप कशिश, संदीप केकड़ा, दीपक मुंडी और बलदेव निक्कू को पेश किया। पुलिस के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में प्रियव्रत फौजी, कुलदीप कशिश, अंकित सिरसा और दीपक मुंडी सवार थे, जबकि कोरोला गाड़ी में जगरूप रूपा और मनप्रीत कुस्सा मौजूद थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक 39 लोगों को नामजद किया जा चुका है। इनमें से चार आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच अब भी फरार हैं।