हरियाना/यूटर्न/24 नवंबर: बेटे की शादी से पहले 25 लाख दहेज लेने और फिर रिशता तोडने के आरोप में बल्लभगढ़ निगम के जॉइंट कमिश्नर के पिता को नारनौल पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह दिल्ली में सब इंस्पेक्टर हैं। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी उन्होंने अपने जॉइंट कमिश्नर बेटे का रिश्ता तोड़ दिया। पहले उसने 50 लाख रूपए और देने की मांग की थी व बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। एक साल पहले दर्ज मामले में अब कार्रवाई हुई है। उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
29 सितंबर 2023 को दर्ज कराया था केस
नारनौल शहर की रहने वाली महिला ने 29 सितंबर 2023 को सिटी थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि बल्लभगढ़ नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर और एचसीएस अधिकारी करण सिंह बागोरिया से उनकी बेटी की सगाई हुई थी। करण के पिता अशोक कुमार दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। सगाई के बाद अशोक ने उनसे कहा कि उनके बेटे को नौकरी लगाने के लिए पैसों की आवश्यकता है। उन्हें दहेज में जो रुपये देने हैं, वह अभी ही दे दें, क्योंकि ये बच्चों के भविष्य का सवाल है।
25 लाख रुपये अरेंज करके दिए
महिला ने बताया कि बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह रुपये देकर बेटे को बड़ा अधिकारी बना देंगे। इससे उनका भी फायदा होगा। इस पर उन्होंने अशोक कुमार को दो-तीन किश्तों में 25 लाख रुपये कहीं से अरेंज करके दे दिए। इसके बाद करण सिंह हरियाणा पुलिस सेवा (एचसीएस) अधिकारी बन गए। वे उनसे मिलने गए तो उन्होंने अच्छे से बातचीत की और कहा कि करण का मेडिकल हो जाने दो, फिर दोनों परिवार के लोग बैठकर शादी के विषय में बात करेंगे।
मिलने गए थे तो फिर मांगे रुपये
महिला का आरोप है कि बातचीत के दौरान करण बीच में बोले कि फिलहाल उनके सिलेक्शन में लाखों रुपये खर्च हो गए हैं। पैसों की और जरूरत है। आप फॉर्च्यूनर गाड़ी और 50 लाख रुपये और दे दो। वह एसडीएम बन गया है तो उसका रुतबा और बनेगा। इतना तो आप कर ही सकते हो। वैसे भी अब हमारे पास रिश्तों की कोई कमी नहीं है। 80 लाख रुपये का टीका (रिश्ता) तो उसके फूफा ही दिलवा रहे हैं।आश्वासन दिया कि कोर्ट में शादी करवा देंगे।
धमकी का भी आरोप
महिला ने बताया कि इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास जो कुछ था, वह पहले ही दे चुके हैं। कुछ नहीं है। बाद में फोन पर बातचीत हुई तो करण के जीजा ने कहा कि आप बेटी को बुला लीजिए, करण के साथ दिल्ली की कोर्ट में शादी करवा देंगे। बाद में करण ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनका जीजा उन्हें डराने लगा। महिला का कहना है कि उन्हें यह कहकर धमकाया गया कि वह दिल्ली पुलिस में हैं, उन्हें झूठे केस में फंसा देंगे या एनकाउंटर करवा देंगे। इसके बाद उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया। उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया।
————-
