watch-tv

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 11 अगस्त से एसएसपी बरनाला ने किया कार्ड जारी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरिहंत गर्ग

 

बरनाला 3 जुलाई : अनाज मंडी रोड पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 15 वा वार्षिक उत्सव 11 अगस्त 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस उपलक्ष भागवत कथा का कार्ड जारी एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक के द्वारा किया गया।जानकारी देते मंदिर कमेटी के सदस्य लाजपत राय गर्ग एमडी आईएफबी प्वाइंट,दीपक गर्ग बल्लू सहित ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 15 वार्षिक उत्सव श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 11 अगस्त दिन रविवार से शुरू होने जा रहा है। इसमें कथा व्यास परम श्रद्धेय आचार्य स्वामी श्रीनिवास जी महाराज करेंगे। उन्होंने बताया की 11 अगस्त को भागवत शोभा व कलश यात्रा श्री गीता भवन बरनाला से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी जो शहर के मुख्य विचारों से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न होगी। इस अवसर पर झंडा की रसम मेंबर पार्लियामेंट माननीय गुरमीत सिंह मीत हेयर,नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीर्थ मन्ना,डिप्टी कमिश्नर बरनाला पूनमदीप कौर,एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक व पूजन की रस्म दीपक सोनी एमडी आस्था कॉलोनी सहित शशि चोपड़ा समाज सेवी करेंगे।ध्वजरोहन की रस्म हसनप्रीत भारद्वाज ओएसडी मीत हेयर,रम्मी ढिल्लों पूर्व काउंसलर बरनाला करेंगे।यह भागवत कथा 11 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त तक रोजाना शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चलेगी।

Leave a Comment