श्री दुर्गा मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा शानों-शौकत से सपन्न, समाज सेविका आभा बंसल ने टेका माथा श्रद्धालुओं की अपील पर सुनाए, जबरदस्त भजन,श्रद्धालु झूमने पर हुए मजबूर विशेष हवन’पूजा पाठ और पूर्णाआहूति के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी ने लगाया अटूट भंडारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 20 सितंबर । मोहाली के फेस-10 स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा रविवार को शानों-शौकत से सपन्न हो गई, हालांकि इस दौरान सबसे पहले विशेष हवन’पूजा पाठ और पूर्णाआहूति का कार्यक्रम चला उसके बाद कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी ने श्रीमद भागवत कथा संपूर्ण करवाई । इस मौके पर समाज सेविका आभा बंसल से लेकर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने

अपनी हाजिरी लगवाई, वहीं श्रद्धालुओं की अपील पर समाज सेविका आभा बंसल ने एक से बढ कर एक भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम के उपरांत महाआरती और प्रसाद वितरण के बाद श्री दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से अटूट भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । आए हुए अतिथिगणों ने कथाव्यास और मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा और उनकी टीम के बढिया प्रबंधों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य यजमान बलराम महेता, श्रीमति तारा मेहता ,सुनील मेहता, नीतू मेहता, अजय मेहता, गौरी मेहता के अलावा श्री दुर्गा मंदिर फेस-10 की मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोखी, जोगिंदरपाल डोगरा, दिनेश कौशल, अजय मोहता, मौजूदा पार्षद एडवोकेट नरपिंदर सिंह रंगी, श्री ब्रदी नारायण मंदिर सेाहाना की समूची टीम और कोमल विद टीम और महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष श्रीमति मीना सैनी विद टीम और मंदिर के पुजाारीगण, पंडित गोपाल मणि मिश्रा के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।

फोटो कैप्शनः कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी की श्रीमद भागवत कथा में हाजिरी भरती समाज सेविका आभा बंसल ,झूमते श्रद्धालु और पूर्णाअहूति डालते यमजमान परिवार व अटूट भंडारे का आनंद लेते श्रद्धालु।

Leave a Comment

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिरबा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई कहा, चिकित्सा दल अगले 15 दिनों तक मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराएंगे गंभीर मामलों में, मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिरबा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई कहा, चिकित्सा दल अगले 15 दिनों तक मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध कराएंगे गंभीर मामलों में, मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान सुचारू व्यवस्था के लिए हरियाणा के सभी जिलों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त प्रदेश भर के 22 जिलों के लिए खरीफ सीजन के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ