शिव शक्ति मंदिर सैक्टर-66 में श्रीमद भागवत कथा और श्री कृष्ण जन्मोष्टमी श्रद्वा-भाव से मनाई गई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंदिर कमेटी मेरा परिवार हम समय मदद के लिए तैयार, गौ माता को राट्र का दर्जा दिलाने के लिए सीएम पंजाब से करूंगा सिफारिशः विधायक कुलवंत सिंह

 

मोहाली 27 अगस्त । मोहाली के सैक्टर-66 स्थित शिव शक्ति मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोष्टमी के मौके पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास सुभाष शास्त्र्ाी जी महाराज ने भक्तजनों श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि श्री कृष्ण जन्मोष्टमी के मौके पर एक ओर जहां पहले मंदिर परिसर में अपने निर्धारित समयानुसार श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया, वहीं रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के आहवान पर स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह अपनी समूची टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान मंदिर के मौजूदा अध्यक्ष गोपाल सिंह और उनकी समूची टीम ने विधायक को फूलों का हार से स्वागत किया और कार्यक्रम में शिरकत करने पर सम्मानित भी किया। इस दौरान विधायक ने लंबा समय कार्यक्रम में बिताया और श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव शक्ति मंदिर कमेटी उनका परिवार है और यहं के प्रधान गोपाल सिंह और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। इसलिए जब कभी भी किसी तरह के मदद की जरूरत होगी तो वह कमेटी प्रबंधकों के साथ खडे हैं। इस दौरान उन्होंने कथा व्यास की बात को दोहराते हुए कहा कि आज गौधन सडकों पर है, इसलिए हम सभी को गौमाता की रक्षा और उसकी देखभाल करना चाहिए । विधायक ने कहा कि शहर में बनी गौशालाओं में परिवार संग जा कर गौ माता की देखभाल करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गौ माता को राट्र माता का दर्जा मिलना चाहिए, इसके लिए वह पंजाब के सीएम से व्यक्गित तौर पर सिफारिश करेंगें । इस दौरान विधायक कुलवंत सिंह ने मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को 51 हजार रूपए का अनुदान देने की भी घोषणा की । इस दौरान विधायक ने महाआरती में हिस्सा लिया और नंद गोपाल को झूला दे कर अपने साथियों संग अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गए । जबकि इससे पहले मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने विधायक कुलवंत सिंह और उनके साथ आए हुए उनके छोटे भी कुलदीप सिंह, पूर्व पार्षद रजनी गोयल, अरूण गोयल,ब्लॉक प्रधान हरमेस सिंह कुंभडा,मास्टर चरन सिंह,फेस-11 थाना प्रभारी गगनदीप सिंह और डीएसपी नवीनपाल सिंह लहल के अलावा भारी संख्या में श्रद्वालु उपसिथत थे ।

श्रीमद भागवत कथा के बारें में जानकारी देते हुए शिव शक्ति मंदिर के मौजूदा प्रधान गोपाल सिंह, महासचिव सतपाल अरोडा,कोषाध्यक्ष राजेश पांडे,सतपाल त्यागी सीनियर उप प्रधान,तिरलोचन जैन उप प्रधान,केवल किशन नंदा,प्रदीप तिरपाठी,काली चरण,राजेश कुमार, अनिल चौधरी, सुनील,आचार्य पवन खंडूरी,जर्नादन भट व मंदिर की महिला मंडली टीम ने बताया कि रोजाना कथा के समापन मौके पर महाआरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालु हिस्सा ले रहे हैं । उनहोंने बताया कि उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का रोजाना आरंभ दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होता है और महा आरती के बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

 

फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत कथा में महाआरती में हिस्सा लेते विधायक और विधायक कुलवंत सिंह को सम्मानित करते मंदिर प्रधान गोपाल सिंह व जानकारी देते मंदिर कमेटी पदाधिकारी और कथा व्यास सुभाष शास्तरी जी

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा को नशा मुक्त करना सरकार का कृतसंकल्प – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पांच वर्षों में नशा मुक्त भारत अभियान बना जागरूकता और सामाजिक भागीदारी का जन आंदोलन युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति, नशे से दूर रखकर रचनात्मक कार्यों में लगाना ही राष्ट्र की प्रगति का मंत्र मुख्यमंत्री की अपील, माता-पिता बच्चों को समय दें, उनका मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे रास्ता न भटकें

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा को नशा मुक्त करना सरकार का कृतसंकल्प – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पांच वर्षों में नशा मुक्त भारत अभियान बना जागरूकता और सामाजिक भागीदारी का जन आंदोलन युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति, नशे से दूर रखकर रचनात्मक कार्यों में लगाना ही राष्ट्र की प्रगति का मंत्र मुख्यमंत्री की अपील, माता-पिता बच्चों को समय दें, उनका मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे रास्ता न भटकें

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।