श्री श्याम प्रभु के परम भक्त नंदू जी का श्री खाटू श्याम मंदिर कोहाड़ा में पधारनें पर पुष्पवर्षा से किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना,,  11 सितंबर। विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम प्रभु के परम भक्त नंदकिशोर शर्मा (नंदू जी) का श्री खाटू श्याम मंदिर कोहाड़ा में पधारने पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर के ट्रस्टियों व भक्तों ने उनको तिलक लगाकर दोशाला पहना स्वागत किया।
इस मौके पर नंदू जी ने खाटू श्याम जी के दरबार में नतमस्तक होकर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर में श्याम से अरदास के तहत हजारों भक्तों की उपस्थिति में उन्होंने खाटू बाबा का गुणगान किया। वहीं भक्तों ने मंदिर में भव्य श्रृंगार किया। वर्णनीय है कि श्याम भक्त प्रदीप मित्तल व लक्ष्मी सिंघानिया के निमंत्रण पर नंदू जी श्री खाटू श्याम मंदिर में पधारे थे।
उन्होंने कहा कि श्याम बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। वही उनके कष्ट दूर करते हैं। मंदिर के ट्रस्टी केके गर्ग, हरीश गर्ग, संदीप गोयल, अतुल वालिया, अभिषेक गुप्ता, एचएन सिंघल ने नंदू जी का अभिवादन करते हुए आध्यात्म के प्रेरक बताया। अनिल मित्तल ने बताया कि नंदू जी विश्व के एकलौते ऐसे भजन गायक है, जिनके नाम 1500 से अधिक भजन रचना और 5 हजार से अधिक भजनों की प्रस्तुति विभिन्न मंचों से की है।
उन्होंने कहा कि नंदू जी ने खाटू श्याम से हजारों किलोमीटर गुणगान यात्रा कर भारत और नेपाल का भ्रमण किया। इसके अलावा विदेशों में भी प्रभु श्री श्याम का झंडा लहराया। बाबा के सानिध्य में उन्होंने श्री श्याम परिवार महासंघ भारत की स्थापना की। महासंघ के सानिध्य में सिंहस्थ महाकुंभ में 1,44,000 वर्गफीट का पंडाल बनाकर खाटू श्याम नगर बसाया। इस दौरान मंदिर में भजन गायक हेंमत अग्रवाल व सुरेन्द्र म्यूजिक ग्रुप ने खाटू बाबा का गुणगाना किया।

Leave a Comment

हथियार तस्करी मॉड्यूल के सरगना सहित छह लोग छह हथियारों और 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी महकप्रीत सिंह अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर सिंडिकेट चला रहा था: डीजीपी गौरव यादव किंगपिन महकप्रीत को गोवा से गिरफ्तार किया गया: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

पंजाब ने 2024-25 पेराई सत्र के लिए 679.37 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान वितरित किया: हरपाल सिंह चीमा कहा, पंजाब ने 2024-25 पेराई सत्र के लिए देश में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीद दर की पेशकश की वित्त मंत्री ने किसानों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

हथियार तस्करी मॉड्यूल के सरगना सहित छह लोग छह हथियारों और 5.75 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी महकप्रीत सिंह अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर सिंडिकेट चला रहा था: डीजीपी गौरव यादव किंगपिन महकप्रीत को गोवा से गिरफ्तार किया गया: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

पंजाब ने 2024-25 पेराई सत्र के लिए 679.37 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान वितरित किया: हरपाल सिंह चीमा कहा, पंजाब ने 2024-25 पेराई सत्र के लिए देश में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीद दर की पेशकश की वित्त मंत्री ने किसानों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई