लुधियाना के राजगुरु नगर में श्री रामलीला जारी, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीनियर कांग्रेसी नेता पवन दीवान के साथ कई राजनेता, उद्यमी, समाजसेवी पहुंचे भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेने

लुधियाना, 29 सितंबर। महानगर में दशहरा कमेटी राजगुरु नगर की ओर से श्री रामलीला का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन दीवान के साथ ही कई राजनेताओं, उद्यमियों और समाजसेवियों ने भी माथा टेककर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर दीवान ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम ने मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर अपने पिता की आज्ञा का पालन किया और पूरे विश्व को शिक्षा दी। उसी प्रकार वर्तमान पीढ़ी को भी अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। भगवान श्री राम जी का जीवन चरित्र करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस दौरान प्रबंधक समिति द्वारा उन्हें सम्मान चिह्न भी भेंट किया गया। इस दौरान उद्यमी इंद्रजीत कपूर टोनी, इकबाल सिंह भल्ला, कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर, अध्यक्ष बृज मोहन कालिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश मित्तल, कैशियर विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

———–