लुधियाना 21 Sep. श्री दंडी स्वामी महाराज की असीम कृपा से श्री सिद्धपीठ ट्रस्ट एवं समस्त सेवा परिकर की तरफ से सिद्धपीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री भक्तमाल कथा का आयोजन पं. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। कथा में श्रीधाम वृंदावन से परम पूज्य गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज कथा करने के लिए पधारें है।।इसके बाद तीसरे दिन श्री राधा कृष्ण जी महाराज द्वारा कथा में भक्तमल के एक अद्भुत भक्त श्री नरसी मेहता जी का चरित्र सुनाया।नरसी मेहता जी पूर्व जन्म में एक गोपी थे, जिनका नाम रसिका था।महाराज जी ने आगे बताया कि जो ठाकुर जी के गले की माला प्रसाद है उसको बहुत ही सम्मान पूर्वक नेत्रों पर लगा कर उसकी सुगंधि लेकर घर पर लाकर सम्मानित स्थान पर रखना चाहिए और जब वो सुक जाए तो उसका चूर्ण करके घर की क्यारी में डाल देना चाहिए।कभी भी किसी पंडित जी को पैसे देकर माला प्रसादी नही लेनी चाहिए।उन्होंने बताया ने बताया कि यह कथा 25 सितंबर तक रोज शाम 6 से रात 8.30 बजे तक होगी।उन्होंने सभी को मंदिर में पधार कर कथा श्रवण करने के लिए निमंत्रण दिया।इसके साथ श्री महाराज जी ने बताया कि रोजाना प्रातः काल प्रभात फेरियां निकाली जाती है जो की सिविल लाइन एरिया में अलग अलग जगह जाकर हरिनाम जाप का प्रचार करते है।
श्री राधा कृष्ण जी महाराज जी ने भक्तमल कथा में भक्त श्री नरसी मेहता का चरित्र सुनाया
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari