watch-tv

लुधियाना में होगा श्री मद भागवत कथा का आयोजन , एस एस खुराना ने संभाली प्रचार सेवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 27 April :  कृष्णा कॉन्शियसन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से इस्कॉन कुरुक्षेत्र के सहयोग के साथ लुधियाना में श्री मद भागवत कथा का आयोजन 28 अप्रैल से 4 मई तक साय 6 बजे से 9 बजे तक पक्खोवाल रोड   साउथ एंड गार्डन में आयोजित की जा रही है।इसमें खास तौर पर कथा व्यास कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमन साक्षी गोपाला दास जी कथा करने के लिए पधार रहे है।यह जानकारी सी ए अनिल सूद ने दी।श्री मद भागवत कथा को लेकर आयोजको की ओर से अंसल एस्टेट के एस एस खुराना को निमंत्रण दिया गया।इस मौके एस एस खुराना ने कहा कि आजकल के युग में हरिनाम का प्रचार बहुत जरूरी है।हमे अपनी नौजवान पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा हरिनाम और धर्म की तरफ जोड़ना चाहिए।इस मौके ट्रस्ट में साहिल अग्रवाल, विपन सिंगला, सीए पवन गर्ग,वरुण जैन,पंकज गुप्ता,नरेश कपिला,राजिंदर गुप्ता आदि उपस्थित रहे। विपन सिंगला और पंकज गुप्ता ने कहा कि श्री भागवत कथा कि तैयारिया पूर्ण रूप से हो चुकी है।इस संस्था में शहर की विभिन्न संस्थाओं का सहयोग मिल रहा हैं। सीए पवन गर्ग और साहिल अग्रवाल ने कहा कि कथा के निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके है।प्रतिदिन कथा में आने वाले भक्तो के लिए लंगर होगा।इसके साथ कथा स्थल सुंदर तरीके से सजाया गया है।

Leave a Comment