श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया बाबा श्याम का जन्म दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

देवउठनी एकादशी और बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्री खाटू श्याम मंदिर (ट्रस्ट) कोहाड़ा की ओर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। पाम सिटी चंडीगढ़ रोड से शुरू हुई यह यात्रा हाथी, ऊंट और राजस्थानी वेशभूषा में सजे ढोलवादकों के साथ मंदिर तक पहुंची। भक्त हाथों में निशान लिए जयकारे लगाते और बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए।

भक्तों ने की पुष्पवर्षा, शाम को सजी भजन संध्या

यात्रा के मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट सेवादारों प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एल.आर. मित्तल और अनिल मित्तल ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। सायंकालीन भजन संध्या में वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर) और प्रसिद्ध गायक प्रिंस छाबड़ा ने बाबा श्याम के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

रक्तदान और सेवा भावना का उदाहरण

मंदिर ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर आयोजित कर नर सेवा नारायण सेवा का संदेश दिया। केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया और तपेश्वर महादेव महाआरती सेवा परिवार ने ढोल-नगाड़ों के साथ आरती संपन्न की।

Leave a Comment