watch-tv

श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश कुमार ने खन्ना की नई टीम का किया गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एडवोकेट अजय दवेश्वर को श्री हिंदू तख्त खन्ना जिला लुधियाना का चेयरमैन और जतिंदर नारंग ज्योति को जिला अध्यक्ष लगाया गया*

करन वर्मा

खन्ना, 08 अप्रैल :- श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार जी के निर्देशानुसार एवं हिंदू तख्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश कुमार के नेतृत्व में खन्ना में गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रविंदर कुमार रवि के आवास पर हिंदू तख्त की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें सैंकड़ों सनातनी युवाओं ने भाग लिया। जिसमें विशेष रूप से मां बंगला मुखी धाम खन्ना से गुरु जय शास्त्री जी नई टीम को आशीर्वाद देने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश कुमार ने कहा कि आज खन्ना में हिंदू तख्त की नई टीम का गठन किया जा रहा है। जिसमें खन्ना जिला लुधियाना के चेयरमैन एडवोकेट अजय दवेश्वर और अध्यक्ष जितिंदर नारंग को नियुक्त किया गया। साथ ही प्रभारी राजन दत्त, पंजाब मीडिया इचार्ज करन वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, विक्रम शर्मा और विक्की बॉक्सर, प्रवक्ता नरेश अभी, एवं मंगत सिंघला, महासचिव कमल कपूर, सचिव नितन भांबरी, कैशियर रिंकू गर्ग, धर्म प्रचारक ऋषि पंडित, नरेश पंडित, युवा मोर्चा युवा अध्यक्ष खन्ना रोहित मरवाहा, उपाध्यक्ष राहुल आहूजा, सदस्य अजय मित्तल, मोहित, काकू, प्रभु, वैभव, मुकल वोहरा, नीरज जेठी, अश्वनी कुमार, दिनेश अटोरिया, मुकेश कुमार, राणा, देव भनोट, गैरी, हार्दिक अटोरिया आदि को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश कुमार वं मां बंगला मुखी धाम खन्ना से गुरु जय शास्त्री जी ने पार्टी में शामिल हुए नये युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं की यह जो नयी टीम तैयार की गयी है। उनसे उन्हें पूरी उम्मीद है। कि वे सभी सदस्य सनातन धर्म एवं गौ माता की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा, पूरी ईमानदारी एवं सेवा भावना से संगठन के लिए कार्य करेंगे।

संस्था के नवनियुक्त चेयरमैन एडवोकेट अजय दवेश्वर ने कहा कि वह पूरी टीम के साथ अपने पद को जिम्मेदारी से निभाएंगे। और सभी सनातनी मिलकर घर-घर जाकर सनातन धर्म का प्रचार करेंगे। और गौ माता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री हिंदू तख्त में और अधिक से अधिक सनातनी युवाओं को शामिल किया जायेगा।

Leave a Comment