जालंधर में कल होगा गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर लाइट एंड साउंड शो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब सरकार की ओर से मंगलवार को जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में विशेष कीर्तन दरबार और लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और टूरिज्म एडवाइजर दीपक बाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम 4 नवंबर को शाम साढ़े 5 बजे कीर्तन दरबार से शुरू होगा, जिसके बाद रात को लाइट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया जाएगा। शो में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और उनके बलिदान को प्रदर्शित किया जाएगा।

नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का प्रयास

मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने सभी से गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। दीपक बाली ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु जी के इतिहास और उनके आदर्शों से अवगत कराना है। पंजाब के हर जिले में यह लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा। मंगलवार को यह शो चार स्थानों — पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब सहित अन्य जिलों में भी आयोजित होगा। शो लगभग 45 मिनट का होगा, जिसमें गुरु जी की शहादत को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा।

सरकार के खिलाफ अफवाहों को बताया निराधार

वहीं, अखबारों की गाड़ियों को रोकने के आरोपों पर मंत्री भगत ने कहा कि विरोधियों का काम केवल सरकार के खिलाफ प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पारदर्शी ढंग से काम कर रही है और किसी बात को छुपाने की जरूरत नहीं है। 50 नंबर कोठी विवाद पर भी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं और सभी सरकारी कार्य रिकॉर्ड में दर्ज होते हैं।

Leave a Comment