watch-tv

दुकानदारों द्वारा पार्किंग तथा बरामदे की जगह पर किए जा रहे हैं शटर लगाकर अवैध कब्जे 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुकानदारों द्वारा पार्किंग तथा बरामदे की जगह पर किए जा रहे हैं शटर लगाकर अवैध कब्जे

नगर कौंसिल अधिकारियों की क्यों नहीं जाती है उनकी तरफ नजर

जीरकपुर  :  शहर अब अवैध निर्माणों तथा अवैध कब्जों का शहर बनकर रह गया है। यहां पर लोगों द्वारा जगह-जगह पर अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण किया जा रहे हैं लेकिन नगर कौंसिल अधिकारियों की इसकी तरफ नजर क्यों नहीं जाती यह तो नगर कौंसिल अधिकारी अथवा अवैध कब्जे करने वाले ही बता सकते हैं लेकिन ऐसे अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण करने वालों ने शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रखा है। बहुत से क्षेत्र में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे पहले बरामदा बना रखा है और अब उन्होंने उसे बरामदे में दोनों तरफ दीवार निकाल कर शटर को बरामदे के आगे लगाकर बरामदे पर कब्जा कर लिया है जो के नगर कौंसिल के बिल्डिंग बाय लॉज के विपरीत है।

स्थानीय बलटाना क्षेत्र की अगर बात करें तो बलटाना में मार्केट में एक दुकानदार द्वारा ऐसा ही किया गया है और अपनी दुकान को आगे बढ़कर बरामदे पर कब्जा कर लिया गया है और शटर को बरामदे के आगे की तरफ लगा दिया है जिससे पूरी मार्केट की सुंदरता को ग्रहण लग गया है जब के इससे पहले सारी दुकानों के आगे एक जैसा बरामदा होने के कारण यह मार्केट देखने में बहुत सुंदर लगती थी।

ऐसे ही अगर बात लोहगढ़ रोड की करें तो लोहगढ़ रोड जो के पटियाला रोड से सिगमा सिटी चौक की तरफ आने वाली रोड है, इस पर भी कई दुकानदारों ने बिल्कुल ऐसे ही बरामदे पर कब्जा करके शटर को आगे लगा लिया गया है और कुछ दुकानदारों ने तो सड़क पर ही कब्जा जमा लिया है। जैसे के बरामदे के बाहर नियमों के अनुसार पार्किंग की जगह होती है लेकिन कुछ दुकानदारों तथा कुछ होटल मालिकों द्वारा पार्किंग की जगह पर पक्का कब्जा करके 8 से 10 फुट आगे सड़क पर सीमेंट का चौतरा बना दिया है और कुछ दुकानदारों ने 8 से 10 फीट तक बड़ा रैंप बना दिया है, जिनके कारण पटियाला रोड से सिगमा सिटी चौक की तरफ जाने वाले लोहगढ़ रोड पर आजकल ट्रैफिक की भी समस्या होने लगी है, क्योंकि पार्किंग की जगह पर तो दुकानदारों ने कब्जा कर लिया और लोगों द्वारा अपने वाहन सड़क के बीचो-बीच खड़े करने पड़ते हैं, जिससे दूसरे आने जाने वाले वाहनों को वहां से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो वाहन चालकों में आपस में लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है। अब सवाल यह उठता है कि यह कब्जे कोई एक दिन में तो नहीं किए गए। तो फिर नगर कौंसिल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का उनकी ओर ध्यान क्यों नहीं गया?

 

कोट्स :::

 

कल को टीम भेज कर उनके नक्शे चेक किए जाएंगे तथा अगर कुछ गलत पाया गया तो बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

सुखविंदर सिंह एसडीओ, नगर कौंसिल जीरकपुर।

Leave a Comment