watch-tv

जीरकपुर के वीआईपी रोड, अंबाला रोड सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग में दुकानदारों और सड़कों पर रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

सड़कों पर लगी रेहड़ी फड़ी से होती जाम की समस्या और एक्सीडेंट के हादसे

राहुल मेहता

जीरकपुर :  वीआईपी रोड, अंबाला रोड, पटियाला रोड सहित अन्य स्थानों कर मार्केटों में अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी लग रही है जो कि सड़क के बीच में ही अपनी रेहड़ी लगाकर खड़े हो जाते हैं जिससे कई बार तेज रफ्तार से आ रहे दो पहिया वाहन के एक्सीडेंट के हादसे भी हो चुके हैं और इतना ही नहीं इससे सड़क पर ट्रैफिक की समस्या भी बनी रहती है.। जीरकपुर में अंबाला रोड पर रोजाना शाम होते ही ठीक पटियाला ट्रैफिक लाइट्स के पास ही वह बिना किसी डर के सड़क पर ही अपनी रेहड़ी फड़ी के साथ साथ वहीं पर मार्किट की तरह अपने मंजे लगाकर उसपर समान बेचते हैं जो को बिल्कुल अवैध है ऐसे में जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी को इनपर तुरंत एक्शन लेते हुए इनपर बनती कार्यवाही करनी चाहिए जिससे ट्रैफिक की समस्या भी होती है

 

और एक्सीडेंट के हादसे भी वापरते हैं.।इतना नहीं जीरकपुर के वीआईपी पर ट्रिपल सी के सामने सड़क पर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करके उसमें ही ढाबे चला रहे हैं ऐसे में लगता है कि जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी काफी गहरी नींद में है जो कि जीरकपुर की सबसे प्रसिद्ध मार्किट वीआईपी रोड पर भी लोग अवैध रूप से अपना कब्जा करके बैठे हैं और दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर पार्किंग वाली जगह तक अपना सामान लगाकर बैठे हैं.। अवैध रूप से लगी रेहड़ी फड़ी के कारण शाम को वीआईपी रोड पर अक्सर लोगों को ट्रैफिक जाम से परेशानी झेलनी पड़ती है.। जीरकपुर के हाइलैंड पार्क वाली सड़क पर शाम के समय में पूरी तरह से सड़क पर अवैध रेहड़ी फड़ी वाले सब्जी लगाकर बैठते हैं पर जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी बिल्कुल चुप्पी साधे बैठे है.।

Leave a Comment