खन्ना : केले खरीदने पर विवाद, दुकानदार को पीटा, मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गांव बीजा का था फल विक्रेता, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

खन्ना 30 नवंबर। यहां गांव बीजा में फल विक्रेता से केले खरीदने के दौरान एक व्यक्ति का विवाद हो गया। उसने अपने बेटों को बुलाकर दुकानदार की पिटाई करा दी। ​​​​​​​झगड़े के दौरान दुकान मालिक की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 50 वर्षीय फल विक्रेता तेजिंदर कुमार बॉबी को पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद दुकानदार को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। फल की दुकान पर काम करने वाले चंदेश्वर कुमार के मुताबिक बीती रात गांव का एक व्यक्ति ने केले लेने के बाद पैसे नहीं दिए तो उसने विरोध किया। जिस पर आरोपी ने उसे गले से पकड़ लिया। इसी बीच उसने दुकान मालिक तेजिंदर बॉबी को बुला लिया। वहीं, आरोपी ने भी अपने बेटे और अन्य साथियों को बुला लिया। आरोपी के बेटे ने आते ही दुकान मालिक के सिर में घूंसा मारा और नौकर से भी मारपीट की। इसी बीच दुकान मालिक जमीन पर गिर गया।

परिजनों के मुताबिक जब दुकान मालिक तजिंदर को नजदीक के निजी अस्पताल लेकर गए तो वहां एडमिट नहीं किया गया। सिविल अस्पताल ले जाने डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी व एसएचओ सदर सुखविंदरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। फिर सिविल अस्पताल आकर परिजनों से बातचीत की।

———-

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*